Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में शामिल होने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है। यहां ट्रेड्समैन (कुशल) के 1500 से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
रिक्त 1531 पदों में जनरल कैटेगरी के लिए 697 सीटें, ओबीसी की 385 सीटें, ईडब्ल्यूएस की 141 सीटें, एससी की 215 सीटें और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की 93 सीटें आरक्षित हैं।
इन पदों पर आवेदन जमा करने की संभावित आखिरी तारीख 20 मार्च 2022 है। कैंडीडेट्स को सलाह दी जाती है कि ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ें।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडीडेट का 10वीं पास होना जरूरी है और उसे अंग्रेजी भी आनी चाहिए। इसके अलावा कैंडीडेट सेना,नौसेना और वायु सेना की तकनीकी शाखा में दो साल की सेवाएं दे चुका हो।
आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 25 वर्ष तक है। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयुसीमा में छूट मिलेगी। चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल लेवल 2 के अनुसार 19,900 रुपए से लेकर 63,200 रुपए तक वेतन मिलेगा।
आवेदन करने के लिए कैंडीडेट्स के पास 20 मार्च तक का समय है लेकिन उन्हें सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें क्योंकि आखिरी समय में वेबसाइट पर ट्रैफिक लोड बढ़ने की वजह से समस्या हो सकती है। इसलिए फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।