Indian Navy Recruitment 2019: भारतीय नौसेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट (joinindiannavy.gov.in) पर सेलर और मैट्रिक रिक्रूट की पोस्ट के लिए जॉब की घोषणा की है। इस पोस्ट के लिए कुल 400 वैकेंसी की घोषणा की गई है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन हेतु नेवी (Navy) की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 1 अगस्त 2019 है। नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित जांच परीक्षा पास करना होगा। साथ ही साथ शारीरिक और मेडिकल जांच परीक्षा भी पास करना अनिवार्य होगा। कंप्यूटर आधारित टेस्ट परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि 50 अंको के होंगे। प्रश्न पत्र मल्टीपल चॉइस पर आधारित होगा। जिसमें हर गलत जवाब पर 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे। इस एग्जाम के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रश्न-पत्र हिन्दी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में रहेगा।
कौन कर सकता है एप्लाई –
1. एप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का जन्म 1 अप्रैल 2000 से 21 मार्च 2003 तक ही हुआ होना चाहिए।
2. इसके अलावा एक कैंडिडेट्स का दसवीं पास करना आवश्यक है।
कैसे करें एप्लाई –
1. सबसे पहले भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – joinindiannavy.gov.in
2. वहां पर जाने के बाद नीचे लिखे ‘एप्लाई ऑनलाइन’ पर क्लिक करें।
3. उसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
4. सारी डिटेल्स भर दीजिए और सब्मिट कर दीजिए।
5. रजिस्टर किए गए नम्बर से लॉग-इन करें।
6. उसके बाद फॉर्म भरिए और फोटो अपलोड करें।
7. अंत में पेमेंट का भुगतान कर दें।
सैलरी –
ट्रेनिंग के दौरान एक कैंडिडेट्स को 14,600 रूपए सैलरी मिलेगी। एक बार जॉब लग जाने के बाद 47,600 रूपए से लेकर 1.51 लाख रूपए तक की सैलरी दिए जाने का प्रावधान है।

