Indian Navy MR 2019: भारतीय नौसेना ने मैट्रिक रिक्रूट (MR) मेरिट लिस्ट 2019 जारी कर दी है। ये मेरिट लिस्ट अप्रैल 2019 बैच की होने वाली भर्ती के लिए जारी की गई है। MR April 2019 बैच के लिए कुल 353 आवेदकों का चयन किया गया है। इस बैच की भर्ती परीक्षा 23 से 25 फरवरी के बीच होने वाली है। इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड हाल ही में जारी किए गए थे। मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए इंडियन नेवी की अधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindiannavy.gov.in पर विजिट करना होगा। आइए जानते हैं कैसे डाउनलोड करें इंडियन नेवी एमआर की मेरिट लिस्ट।
Matric Recruits (MR) Merit List 2019 डाउनलोड करने का तरीका: सबसे पहले इंडियन नेवी की अधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindiannavy.gov.in पर विजिट करना होगा। होमपेज पर ‘current events’ का ऑप्शन दिखाई देगा, यहां क्लिक करने के बाद आपको ‘merit list fro MR recruitment’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ‘click here’ पर क्लिक करें। नए टैब पर मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा। पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आपको रोल नंबर भरना होगा। अब आप मेरिट लिस्ट को पीडीएफ फॉर्मेट सेव कर सकते हैं और भविष्य के लिए डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेकर रख सकते हैं।
बता दें कि चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 14 सप्ताह के लिए INS Chilka पर ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद आवेदकों को शेफ, स्टीवर्ड और सेनेटरी हाइजीनिस्ट सहित कई पदों के लिए सिलेक्ट किया जाएगा। इस बीच, इन पदों के लिए एक और भर्ती अभियान हाल ही में आयोजित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 10 पास कर ली है, वे एमआर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

