Indian Coast Guard Assistant Commandant Result 2019: इंडियन कोस्ट गार्ड ने असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा 2019 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। ये इंडियन कोस्टगार्ड ग्रुप 9, 10 और 11 की भर्ती के लिए फाइनल लिस्ट है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे इंडियन कोस्ट गार्ड की अधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। प्रिलिमिनरी परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फाइनल सिलेक्शन के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल सिलेक्शन में मनोवैज्ञानिक परीक्षण, ग्रुप टास्क और इंटरव्यू (व्यक्तित्व परीक्षण) शामिल होंगे। इसके बाद पीएसबी द्वारा सत्यापित सभी दस्तावेजों के ऑरिजनल भी एफएसबी के दौरान दिखाना जरूरी होगा। आइए जानते हैं कैसे चेक करें असिस्टेंट कमाडेंट भर्ती परीक्षा 2019 के परिणाम।
ऐसे चेक करें Indian Coast Guard 2019 Result: परीक्षा परिणाम देखने के लिए सबसे पहले इंडियन कोस्ट गार्ड की अधिकारिक वेबसाइट http://www.joinindiancoastguard.gov.in खोलें। यहां होम पेज पर ‘new events’ में जाकर ‘FSB list of candidates’ के लिंक पर क्लिक करें। अब FSB पर क्लिक करें और अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करें। उम्मीदवार भविष्य के लिए रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड करके प्रिंट आउट अपने पास रख लें।
FSB (Final Selection Board) द्नारा सफल किए गए GD (पायलट) उम्मीदवारों को Computerized Pilot Selection System (CPSS) के लिए देहरादून या मैसूर एएफएसबी में जाना होगा। जो उम्मीदवार सीपीएसएस क्वालीफाइ कर चुके हैं उन्हें एफएसबी द्वारा PIQ फॉर्म भरते समय बैच, चेस्ट नंबर, तारीख और स्थान का विवरण दिया जाएगा। बता दें कि इंडियन कोस्ट गार्ड ने पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से विभिन्न पदों के लिए नवंबर 2018 में आवेदन मांगए थे। इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर तक चली थी।

