अगर आप बैंक में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए नौकरी का अच्छा अवसर है। इंडियन बैंक ने 324 प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) पद के लिए आवेदन मांगे हैं। बैंक में यह भर्ती इंडियन बैंक मनिपाल स्कूल ऑफ बैंकिंग की ओर से एक साल के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग और फाइनेंस कोर्स के माध्यम से की जाएगी। आप भी इस कोर्स के माध्यम से इन पदों पर काम करने के इच्छुक हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
पद का नाम- प्रोबेशनरी ऑफिसर
पदों की संख्या- 324 पद
पे स्केल- अभी तय नहीं।
योग्यता- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त 60 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुशन की होनी चाहिए जबकि एससी, एसटी पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों को 5 फीसदी की छूट दी गई है।
आयु सीमा- भर्ती में 20 साल से 28 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं और यह उम्र 1 जुलाई 2016 के आधार पर तय की जाएगी। वहीं कुछ आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी गई है, जिसमें एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है।
जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को तमिलनाडु के चेन्नई में ही रहना होगा।
चयन प्रक्रिया- भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रारंभिक और मेंस परीक्षा के बाद इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
आवदेन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस भी जमा करनी होगी और यह भी आरक्षण के आधार तय की जाएगी। जिसमें एससी-एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 100 रुपये जबकि अन्य उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। इस फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, कैश कार्ड आदि के माध्यम से किया जा सकता है।
कैसे करें आवेदन- भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.indianbank.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 6 दिसंबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 22 दिसंबर 2016
आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 22 दिसंबर 2016
ऑनलाइन परीक्षा होने की संभावित तारीख- 22 जनवरी 2016