अगर आपका भी सेना में जाना चाहते हैं और आप सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन्ड ऑफिसर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और उन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को आर्मी डेंटल कॉर्प्स में नियुक्त किया जाएगा। इस पदों के लिए 56 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों की पे-स्केल 15600 रुपये से 39100 रुपये होगी और उनकी ग्रेड पे 6100 रुपये होगी। बता दें कि यह भर्ती सैनिकों के लिए नहीं है, बल्कि यह मेडिकल क्षेत्र से जुड़े उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती निकाली गई है। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 55 फीसदी अंकों के साथ बीडीएस और एमडीएस किया होना आवश्यक है। साथ ही 31 मार्च 2017 तक इंटर्नशिप की होनी चाहिए। इसमें आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए और यह उम्र 31 दिसंबर 2017 के आधार पर तय की गई है। इन 56 उम्मीदवारों का नियुक्ति देश में कहीं भी की जा सकती है और उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस का भुगतान भी करना होगा। यह फीस डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा की जाएगी।
कैसे करें अप्लाई-अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको दो पासपोर्ट फोटो, सभी प्रमाण पत्र के साथ आवेदन पत्र जमा करना होगा। यह फॉर्म रक्षा मंत्रालय, दिल्ली में भेजना होगा। इस भर्ती में ऑनलाइन माध्यम से नहीं बल्कि ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन फॉर्म जमा करने की शुरुआत 17 अप्रैल 2017 से हो गई है और उम्मीदवार 15 मई 2017 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।