Indian Airforce Recruitment 2019 CDAC Result: भारतीय एयरफोर्स ने ग्रुप X, Y इंडियन एयरफोर्स में भर्ती के लिए आयोजित ऑनलाइन परीक्षा के चरण I के लिए परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा 21 से 24 सितंबर तक आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर देख सकते हैं। इस बीच, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। चयनित उम्मीदवारों को बेसिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में ज्वाइंट बेसिक फेज़ ट्रेनिंग (JBPT) से गुजरना होगा।
Indian Airforce Airmen Recruitment 2019: ऐसे डाउनलोड करें फेज़ 2 के एडमिट कार्ड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज में दिख रहे फेज़ II के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसमें अपना नाम और रोल नंबर की चेक करें।
स्टेप 4: चयनित उम्मीदवार अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपने डैशबोर्ड पर लॉग-इन करें और साथ ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
Indian Airforce Recruitment 2019: प्रशिक्षण के दौरान, प्रति माह 14,600 रुपये के वजीफे का भुगतान किया जाएगा। प्रशिक्षण के पूरा होने पर, सैन्य सेवा वेतन (MSP) सहित न्यूनतम वेतनमान पर न्यूनतम सकल वेतन 26,900 रुपये प्रति माह और अन्य भत्ते होंगे।

