भारतीय वायु सेना में नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है। अगर आप भी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आवेदन करने में देर न लगाएं। चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। भर्तियां Group X और Group Y के Technical और Non Technical पदों पर होनी है। भर्तियां कितने पदों पर होनी है यह अभी तय नहीं है। Group X और Group Y के Technical, Non Technical पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2018 है। दूसरी ओर AFCAT Entry, NCC Special Entry और Meteorology Branch में 182 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। दोनों पदों के लिए आप ऑनलाइन आवेदन careerindianairforce.cdac.in पर कर सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं सभी पदों पर होने वाली भर्तियों के बारे में।
Group X और Group Y- इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 33,100 से 26,900 रुपये के बीच होगा। Group X के लिए उम्मीदवार का साइंस स्ट्रीम (मैथ, इंग्लिश और फिजिक्स) से न्यूनतम 50 फीसदी कुल मार्क्स के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं Group Y के लिए किसी भी स्ट्रीम से न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये की एग्जामिनेशन फीस भरनी होगी। फीस आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए भर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित ऑनलाइन परीक्षा के तहत होगा। परीक्षाएं 13 से 16 सितंबर 2018 के बीच आयोजित होंगी।
Rajasthan Police Admit Card 2018 Live
AFCAT Entry, NCC Special Entry और Meteorology Branch में भर्ती- इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान 56100 से 11070026,900 रुपये के बीच होगा। AFCAT Flying ब्रांच के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का फिजिक्स और मैथ के साथ किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। B.E / B.Tech भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे ही अन्य कई पदों के लिए अलग-अलग पैमाने निर्धारित किए गए हैं। इन्हें आप वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in पर देख सकते हैं। AFCAT Entry पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 250 रुपये का शुल्क भरना होगा। फीस आप क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए भर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा।