Indian Air Force Airmen Recruitment 2020: भारतीय वायुसेना ने ग्रुप X तथा Y ट्रेड में एयरमैन के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। भारत तथा नेपाल के अविवाहित पुरुष इस भर्ती अभियान का हिस्सा बन सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in तथा airmenselection.cdac.in पर विजिट कर आधिकारिक विज्ञप्ति देख सकते हैं। फिलहाल वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी की गई है तथा आवेदन 02 जनवरी 2020 से शुरू होंगे। आवेदन 20 जनवरी 2020 तक स्वीकार किए जाएंगे।
ग्रुप X तथा Y के अलग अलग पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होनी है जिसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है। 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए इन पदों पर भर्ती का मौका है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवार का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच होना चाहिए। यदि उम्मीदवार सेलेक्शन के सभी चरण पास कर लेता है तो इनारॉलमेंट की डेट पर अधिकतम आयु 21 वर्ष निर्धारित है।
चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को 250/- रुपए का शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवार डेबिट/क्रेडिट कार्ड तथा चालान की मदद से कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिंक आधिकरिक वेबसाइट पर 02 जनवरी से लाइव हो जाएगा। किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर विजिट करते रहें।