India Post Staff Car Driver Recruitment 2019: भारतीय डाक विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। अगर आप कार चलाना जानते हैं तो इंडिया पोस्ट में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इंडिया पोस्ट ने स्टाफ कार ड्राइवर के पद पर भर्ती निकाली है। भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक पर http://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/Recruitment/NotificationStaffCarDriver.pdf विजिट कर सकते हैं। इस लिंक पर जाकर आप एप्लीकेशन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद 15 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता और आयु सीमा की शर्तों पर डालें एक नजर: भारतीय डाक कर्मचारी में कार ड्राइवर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं क्लास पास होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास लाइट और हेवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। लाइसेंस होने के साथ-साथ गाड़ी चलाने का तीन साल का अनुभव भी जरूरी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी गई है।

एप्लीकेशन फॉर्म।

कोई आवेदन शुल्क नहीं, सीधी भर्ती: अगर आप भारतीय डाक स्टाफ कार ड्राइवर पद पर आवेदन करने की सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए किसी भी उम्मीदवार से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से पढ़कर भरें और मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन जमा करें। इच्छुक आवेदकों को बता दें कि यह सीधी भर्ती है।