India Post Recruitment 2020: मिनिस्‍ट्री ऑफ कम्‍यूनिकेशन (संचार मंत्रालय) ने डाक विभाग, तमिलनाडु में पोस्‍टल असिस्‍टेंट/ सॉर्टिंग असिस्‍टेंट, पोस्‍टमैन और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर दी गई है जिसमें आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां मौजूद हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tamilnaduposts.nic.in या indiapost.gov.in पर विजिट कर सभी जानकारियां देखकर आवेदन कर सकते हैं।

India Post Recruitment 2020: ये पद हैं भर्ती अभियान में शामिल
पोस्‍टल असिस्‍टेंट – 69 पद
पोस्‍टमैन – 65 पद
मल्‍टी टॉस्किंग – 77 पद

ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर है, जबकि उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2019 तक डाक द्वारा अपने आवेदन भेज सकते हैं। हालांकि, आवेदन पत्र केवल आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी किया जाएगा। बता दें कि पहली वरीयता उन उम्मीदवारों को दी जाएगी जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जबकि दूसरी वरीयता उन उम्‍मीदवारों को दी जाएगी जिन्होंने राज्य/ केंद्रशासित प्रदेश स्तर पर कोई स्‍पोर्ट खेला हो।

आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। पोस्‍टल असिस्‍टेंट और पोस्टमैन के पदों के लिए अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित है जबकि MTS के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 31 दिसंबर को की जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को कक्षा 12 या इसके समतुल्‍य पास होना होगा। हालांकि, 10 वीं पास योग्यता वाले MTS के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। PA/AS के पद के लिए आवेदकों को 25500 से 81100 रुपये के बीच में वेतन मिलेगा। पोस्टमैन के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 69,100 रुपये और एमटीएस के लिए मासिक वेतन 56900 रुपये तक मिलेगा।