India Post Recruitment 2019: इंडिया पोस्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती बिहार, असम, गुजरात, केरल, कर्नाटक और पंजाब राज्यों के लिए खुली है। सभी राज्यों में मिलाकर कुल 10 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता केवल 10वीं पास निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हुई थी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in के माध्यम से 11 सितंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। यह तिथि पहले 04 सितम्बर थी जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 10,066 रिक्त पद भरे जाने हैं। उम्मीदवारों को ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए भर्ती किया जाएगा।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10 पास होना चाहिए। याद रहे कि उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में कोई अतिरिक्त वेटेज नहीं दिया जाएगा। नौकरी के लिए आवेदन करने में सक्षम होने के लिए, उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 40 साल निर्धारित है।
Indian Post GDS 2019 भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर, ‘यहाँ रजिस्ट्रेशन करें’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना विवरण भरें और शुल्क भुगतान करें।
स्टेप 4: अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके लॉग-इन करें।
स्टेप 5: पूरा फार्म भरें और अंत में सब्मिट कर दें।
BPM के पद के लिए, उम्मीदवारों को 12,000 रुपये से 14,500 रुपये तक का वेतन मिलेगा। डाक सेवक और ABPM के पद के लिए, चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 10,000 रुपये से 12,000 रुपये मिलेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि अब 04 सितम्बर से बढ़ाकर 11 सितम्बर कर दी गई है तथा रजिस्ट्रेशन करने और फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी अब 11 सितम्बर हो गई है।

