IDBI Bank SO Recruitment 2020: IDBI बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SO) की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए आधिकारिक अधिसूचना अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.idbibank.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं। कुल रिक्त पदों की संख्या 61 है जिनपर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। आवेदन आज 28 नवंबर 2019 से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2019 है। उम्मीदवारों का चयन ग्रुप डिस्‍कशन (जीडी) और / या पर्सनल इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा।

उम्मीदवारों का चयन दिए गए विवरणों के अनुसार शुरूआती स्क्रीनिंग के आधार पर किया जाएगा, जिसके बाद ग्रुप डिस्‍कशन (जीडी) और / या पर्सनल इंटरव्‍यू (पीआई) किया जाएगा। उम्मीदवारों का अंतिम चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। पीआई के लिए आवंटित अंक 100 हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 45 अंक हासिल करने होंगे।

IDBI Bank SO Recruitment 2020: ऐसे करें आवेदन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट https: //www.idbibank.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे करियर लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक नया पेज आपकी स्‍क्रीन पर खुल जाएगा।
स्‍टेप 4: नए उम्मीदवारों पहले अपना रजिस्‍ट्रेशन करना होगा जिसके बाद वे लॉगिन कर सकेंगे। आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।
स्‍टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट ले लें।

आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 700 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा। आयुसीमा तथा शैक्षणिक योग्‍यता अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्धारित है जिसकी जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक विज्ञप्ति को देखना होगा।