ICAI CA Exam Admit Card: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंसी ऑफ इंडिया (ICAI) ने फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल लेवल के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट – icai.org, icai.nic.in या icaiexam.icai.org पर जाकर तुरंत अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ICAI की परीक्षा पहले 02 मई, 2019 को आयोजित की जाने वाली थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 के चलते परीक्षा की तिथियों में बदलाव कर दिया गया था। परीक्षा अब 27 मई, 2019 को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

ICAI CA एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें: अभ्‍‍यर्थी आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं और होमपेज पर दिख रहे ‘ CA Exam 2019 Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें। आप एक नये पेज पर रीडायरेक्‍ट हो जाएंगे। इस पेज पर अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर दर्ज करें और लॉग-इन करें। आपका एडमिट कार्ड आपकी स्‍क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें तथा एक प्रिंटआउट ले लें। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड या हॉल टिकट सीए परीक्षा 2019 को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट अनिवार्य रूप से लेना होगा। किसी भी छात्र को बिना वैध एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। ICAI CA परीक्षा 27 मई, 2019 को आयोजित की जाएगी।