IBPS RRB PO Prelims Result 2019: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) जल्द ही आरआरबी पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट जारी करने वाला है। रिजल्ट आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी किया जाएगा। इस परीक्षा के रिजल्ट इससे पहले अगस्त माह में जारी होने की उम्मीद थी मगर रिजल्ट जारी करने में कुछ देरी हो रही है। अब उम्मीद है कि रिजल्ट सितंबर माह में जारी किए जाएंगे।
हालांकि, आईबीपीएस की ओर से रिजल्ट जारी किए जाने की तिथि को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है इसलिए रिजल्ट जारी होने की तिथि का केवल अनुमान ही लगाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो रिजल्ट अगले सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा जिसे उम्मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए स्टेस को फॉलो करना होगा।
– IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
– होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– अब रिजल्ट पेज पर मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें।
– सब्मिट का बटन दबाएं और रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
– अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट लें और अपने पास सेव करके रख लें।
बता दें कि आईबीपीएस ऑफिसर स्केल II तथा III के पदों पर भर्ती के लिए सिंगल एग्जाम भी आयोजित करेगा। आरआरबी पीओ तथा सिंगल एग्जाम दोनो ही सितंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे। ऑफिसर स्केल I, II तथा III के पदों के लिए परीक्षा 22 सितंबर को जबकि ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी। IBPS RRB के लिए प्रोविज़नल अलॉटमेंट लिस्ट जनवरी 2020 में जारी की जाएगी।