IBPS RRB Officer scale 1 Admit Card 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (Institute of Banking Personnel Selection, IBPS) ने Regional Rural Banks (RRB) में कॉमन रिक्रूटमेंट्स के लिए ऑफिसर स्केल-1 प्रीलिम्स एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ibps.in. पर जारी किया गया है। आवेदक आईबीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस ‘ibpsonline.ibps.in/rrb8as1jun19/clopea_jul19/login.php?appid=c72aee8657cc183b0a4286a608e6bc2b’ डायरेक्ट लिंक जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ग्रुप-1 ऑफिसर की प्रीलिम्स परीक्षाएं 3,4 और 11 अगस्त 2019 को आयोजित की जाएगी। आइए जानते हैं कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड और भर्ती से जुड़ी जानकारी।
IBPS officer scale I prelims 2019 admit card ऐसे करें डाउनलोड: सबसे पहले आईपीबीएस की साइट ibps.in पर जाएं। होम पेज पर आपको ‘CRP Clerk VIII 2019 Preliminary Examination Admit Card’ लिंक मिलेगा। इस लिंक को खोल लें, जिसके बाद नई विंडो खुलेगी। इस टैब पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ibpsonline.ibps.in/rrb8as1jun19/clopea_jul19/login.php?appid=c72aee8657cc183b0a4286a608e6bc2b खुल जाएगा। आपसे अब रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड पूछा जाएगा। ये भरने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा। आप उसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सेव कर सकते हैं। आवेदक भविष्य के लिए प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखे लें।
IBPS officer scale I prelims 2019 Exam details: ऑफिसर स्केल-1 प्रीलिमनरी एग्जाम दो सेक्शन में होगा। जिसमें 80 नंबरों के लिए 80 प्रश्न पूछे जाएंगे, एग्जाम के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा। एग्जाम में 40 प्रश्न रीजनिंग और 40 क्वांटेटिव एप्टीट्यूड के प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले राउंड में प्रीलिम्स होगा और इसमें पास होने के बाद मेन्स और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू पास करने वाले कैंडिडेट्स को 2020 में अलॉटमेंट मिलेगा।
बता दें कि ऑफिसर असिटेंट का मेन एग्जाम 29 सितंबर और ऑफिसर स्केल-1 का मेन एग्जाम 22 सितंबर को आयोजित होगा। वहीं ऑफिसर स्केल 2 और 3 का एग्जाम 22 सितंबर को होगा। इसके बाद ऑफिसर स्केल 1,2 और 3 का इंटरव्यू नवंबर में होगा। द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन एक स्वायत्त संस्था है। यह सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट, 1860 और बॉम्बे पब्लिक ट्रस्ट एक्ट, 1950 के तहत पंजीकृत है। इस संस्था का निर्माण भर्ती, चयन, प्लेसमेंट और मेजरमेंट टूल व टेस्ट विकसित करने के मकसद से किया गया था। आईबीपीएस, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) की एसोसिएट मेंबर है।

