IBPS Clerk XII Recruitment 2022: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 21 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2022 से शुरू की जा चुकी है।

Bank Recruitment 2022: इन बैंक में होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक में क्लर्क के 6035 पदों पर भर्ती की जाएगी।

IBPS Clerk Exam Pattern: क्लर्क एग्जाम पैटर्न
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रिलिमनरी परीक्षा में उम्मीदवारों से इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। वहीं, मेन्स परीक्षा में 200 अंको के 190 सवाल होंगे और इसके लिए 160 मिनट का समय मिलेगा।

Bank Clerk Recruitment 2022: कौन कर सकता है आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

IBPS Clerk XII Application: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 21 जुलाई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ‌ इसके लिए 850 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।