HSSC Recruitment 2019: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एचएसएससी) ने सब इंस्पेक्टर (पुलिस) और कांस्टेबल के लिए 6,400 खाली पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए हैं। बता दें कि इसके लिए उम्मीदवार 26 जून 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्राजुएशन और दसवीं की डिग्री अनिवार्य है। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अन्य जानकारी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। जिसके माध्यम से उम्मीदवार जानकारी हासिल कर सकते हैं।

आयु सीमा- इसके लिए उम्मीदवार की आयु 18-27 साल तक होना आवश्यक है। वैसे उम्मीदवार जो आरक्षित कोटे में आते हैं उनके लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।

वेतन- चयनित उम्मीदवार को 21,700-35400/- प्रतिमाह वेतन के तौर पर दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क- सब इंस्पेक्टर (पुलिस) के लिए उम्मीदवार को 150 रुपए शुल्क के रूप में देना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। वहीं सब कांस्टेबल (पुलिस) के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए भुगतान करना अनिवार्य है।

आवेदन प्रक्रिया- उम्मीदवार आवेदन करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hssc.gov. in advertisements.htm पर जाएं। फिर वहां आवेदन की प्रक्रिया से जुड़े आवश्यक चीजों को भरें।

सेलेक्शन प्रोसेस- इसके तहत उम्मीदवार को कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद शारीरिक फिटनेस टेस्ट और मेडिकल जांच के आधार पर सेटेक्ट किया जाएगा।