HSSC LDC, UDC Admit Card 2016: हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन अपर डिविजन क्लर्क (UDC) और लॉवर डिविजन क्लर्क (LDC) के लिए 23 और 24 जून को एग्जाम आयोजित कराने जा रहा है। लाखों की संख्या उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है। HSSC सोमवार (13 जून) को इस एग्जाम के लिए कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर एडमिट कार्ड जारी करेगा। एग्जाम के वक्त उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ जाना होगा। इसे देखकर ही परिक्षा हॉल में एंट्री दी जाएगी।
HSSC ग्रुप बी, सी और डी के लिए एग्जाम और इंटरव्यू आयोजित करता है। इस साल कमीशन ने अपर और लॉवर डिविजन क्लर्कों के लिए भर्ती निकाली थी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इस साल यूडीसी के 447 और एलडीसी के 1023 पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
ऐसे डाउनलोड करें HSSC LDC And UDC Admit Card –
-कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hssc.gov.in पर जाएं
-वहां दिए गए HSSC UDC & LDC Admit Card 2016 लिंक पर क्लिक करें
-वहां मांगी गई डिटेल डालें
-इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें
-एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा।
-डाउनलोड करके एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल लें।