हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने HSSC Gram Sachiv Recruitment 2020 पदों के लिए आवेदन लिंक को फिर से एक्टिवेट किया है। हरियाणा में 697 ग्राम सचिव की भर्ती होनी है। जो योग्य उम्मीदवार पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब विज्ञापन संख्या 9/2019 (ग्राम सचिवा) के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे जुड़ी किसी भी जानकारी और आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाना होगा। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 मार्च 2020 है। इन पदों के लिए आवेदन 17 फरवरी से शुरू हो चुके हैं।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जनरल कैटेगरी के लिए 287, EWS के लिए 67, SC के लिए 162, BCA के लिए 107 और BCB के लिए 74 सीट रिजर्व हैं। इन पदों पर नौकरी पाने वालों को 19,900 रुपए से लेकर 63,200 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी। पढ़ाई की बात करें तो इन पदों के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट कोई भी कैंडिडेट आवेदन कर सकता है। इसके लिए एक शर्त है कि हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय मैट्रिक या फिर हायर एजुकेशन तक होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो 17 साल से लेकर 42 साल तक के कैंडिडे्टस इनके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया के लिए जरूरी निर्देश: आवेदन की स्वीकार करने या रिजेक्ट करने से संबंधित, उम्मीदवारों की पात्रता/उपयुक्तता, चयन के लिए मोड और मानदंड आदि सभी मामलों में आयोग का निर्णय फाइनल होगा। कैंडिडेट्स को उस निर्देश को मानना जरूरी होगा। इस संबंध में कोई पूछताछ या कम्युनिकेशन नहीं किया जाएगा। आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स चेक कर लें कि वह उस पद के लिए मांगी गईं सभी पात्रताओं को पूरा करते हों।
एप्लीकेशन फीस की बात करें तो जनरल (मेल/फीमेल) कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपए की आवेदन फीस देनी है। वहीं हरियाणा की महिला कैंडिडेट्स को आवेदन फीस 50 रुपए देनी है। वहीं हरियाणा के मेल SC/BC/EBPG कैंडिडेट्स को आवेदन फीस 25 रुपए देनी है। इसके अलावा SC/BC/EBPG कैटेगरी की महिला कैंडिडेट्स को 13 रुपए की आवेदन फीस देनी है।