HSSC recruitment for constable and sub-inspector: हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल और सब-इंस्पेक्टर बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इन दोनों ही पदों के लिए आवेदन मांगा है। इनमें से कॉन्स्टेबल के लिए 6000 जबकि सब—इंस्पेक्टर पद के लिए 400 वैकेंसी है। यानी चयन आयोग ने कुल 6400 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। सभी उम्मीदवारों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
HSSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 12 जून से hssc.gov.in वेबसाइट के माध्यम से सभी योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सभी युवाओं से अनुरोध है कि आवेदन से पूर्व Haryana SSC के अधिकारिक वेबसाइट (hssc.gov.in) पर जाकर विस्तार से नोटिफिकेशन को पढ़ लें। आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 जून 2019 है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस विभाग की इन रिक्तियों के लिए अलग—अलग योग्यता निर्धारित की है। अगर आप कॉन्स्टेबल के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं का प्रमाणपत्र होना चाहिए। साथ ही 10वीं में हिन्दी या संस्कृत में से कोई विषय चुना गया हो। सब-इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार कम से कम स्नातक पास होने चाहिए। उनके लिए भी 10वीं में हिन्दी या संस्कृत में से कोई विषय होना चाहिए।
- महत्वपूर्ण तारीख इस प्रकार हैं:
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 12 जून 2019
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 26 जून 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 28 जून 2019 - पदों का विवरण निम्न है:
पुरुष कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी): 5000
महिला कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी): 1000
सब-इंस्पेक्टर (पुरुष): 400 पद
शारीरिक योग्यता:
पुरुष: ऊंचाई 170 सेमी सामान्य श्रेणी के लिए जबकि 168 सेमी आरक्षित श्रेणी के लिए। सीना 83 सेमी बिना फुलाए, फुलाने पर 4 सेमी अधिक सामान्य वर्ग के लिए होना चाहिए। आरक्षित श्रेणी के लिए उम्मीदवार का सीना 81 सेमी बिना फुलाए और फुलाने पर 4 सेमी अधिक होना चाहिए।
[bc_video video_id=”6046454288001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
महिला: ऊंचाई 158 सेमी सामान्य श्रेणी के लिए और 156 सेमी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए होना चाहिए।
आयु: कैंडिडेट्स की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच हो।