हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (एचपीपीएससी) ने राज्य में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती करने के लिए स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। परीक्षाएं शिमला, सोलन, मंडी, धर्मशाला, बिलासपुर, हमीरपुर, नाहन, ऊना, कुल्लू और चंबा में 22 विषयों में आयोजित की जाएंगी। हिमाचल प्रदेश एसईटी के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी, 2019 को बंद कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एग्जाम का पैटर्न – इस परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक-एक अंक का होगा। गलत उत्तर होने पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होंगी। परीक्षा की अवधि 150 मिनट की होगी। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में योग्यता के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।

कैसे करें आवेदन – पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार एचपीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर निर्धारित प्रारूप के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क – सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रु है। वहीं ओबीसी वर्ग के लिए 350 रु, अन्य वर्गो के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 175 रु भुगतान करने होंगे।