भारत की मशहूर IT कंपनी HCL बड़े पैमाने पर भर्ती करने जा रही है। खुली भर्ती के तहत HCL 1000 पदों पर भर्ती करेगा। खुली भर्ती तीन दिन तक चलेगी। तो चलिए जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। इसका आयोजन 10 अगस्त से 12 अगस्त तक लखनऊ में होगा। इंजीनियरिंग और नॉन-इंजीनियरिंग दोनों ही तरह के पदों पर भर्ती की जाएगी। फ्रेशर्स को कंपनी द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें साथ ही उन्हें स्टाईपेंड भी मिलेगा। HCL Technologies के एक्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता ने समाचार एजंसी पीटीआई से बातचीत में बताया कि कंपनी में 350 अनुभवी इम्प्लॉइज की भर्ती की जाएगी जबकि शेष 650 फ्रेशर्स होंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि नोएडा में हुई खुली भर्तियों में 700 लोगों का चयन किया गया था। इनमें 520 फ्रेशर्स थे जबकि बचे हुए उम्मीदवार नॉन-इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के थे।

संजय गुप्ता ने यह भी बताया कि प्रशिक्षण के लिए लोन देने के लिए HCL ने बैंकों के साथ करार किया था। लोन की रकम कर्मचारी के वेतन से आसान किस्तों में चुकाया जा सकेगा। इंजीनियर्स के लिए ट्रेनिंग कॉस्ट 2 लाख रुपये है जबकि नॉन-इंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए एक लाख। HCL ने लखनऊ में अपने ऑपरेशन्स अक्टूबर 2016 में शुरू किए थे और दो साल से भी कम में कंपनी ने 2,500 जॉब्स पैदा की है। पिछले तीन सालों में कंपनी ने लखनऊ में 600 करोड़ रुपये इंवेस्ट किए हैं। 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। सिर्फ साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स ही आवेदन कर सकेंगे।