Haryana Teacher Recruitment 2022: हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद (HSSPP) ने एजुकेशनल वॉलंटियर और स्पेशल एजुकेटर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार इन पदों के लिए सेंटर फॉर टीचर एक्रिडिटेशन (CENTA) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एचएसएसपीपी एजुकेशनल वॉलंटियर पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2022 है, जबकि एचएसएसपीपी स्पेशल एजुकेटर पदों के लिए 15 जुलाई 2022 लास्ट डेट है।

इस भर्ती प्रकिया के तहत कुल 1076 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से एजुकेशनल वॉलंटियर के 797 पद और स्पेशल एजुकेटर के 297 पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.hsspp.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बता दें एजुकेशनल वॉलंटियर और स्पेशल एजुकेटर की भर्ती सर्व शिक्षा अभियान के तहत की जा रही है।

शैक्षिक योग्यता
एजुकेशन वालंटियर के पदों के लिए बीएड/जेबीटी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार एजुकेशन वालंटियर (ईवी) के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्पेशल एजुकेटर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी बी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के 50 फीसद अंकों के साथ बीएड में डिप्लोमा होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए 18 जुलाई को आवेदक द्वारा चुने गए शहर में एमसीक्यू-आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय दिया जाएगा। यह परीक्षा 50 अंकों की होगी, जिसमें 30 प्रश्न होंगे। अंग्रेजी को एक विषय के रूप में पढ़ाने वाले प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्न हिंदी में होंगे।

आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार अंतिम तिथि को या उससे पहले सेंटर फॉर टीचर एक्रीडिएशन (CENTA) की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।