Haryana HSSC Health services recruitment 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने विभिन्न विभागों में कुल 4322 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन आज शुरू हो गए हैं और 9 अक्टूबर को बंद हो जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को 90 अंकों की लिखित परीक्षा तथा 19 अंकों की अतिरिक्त परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। परीक्षा MCQ- आधारित होगी जिसकी तारीखों का ऐलान होना बाकी है।
Haryana HSSC Health Services Recruitment 2019: ये है पदों का विवरण
कुल – 4322
दंत चिकित्सक – 29
लेबोरेट्री तकनीशियन- 307
लेबोरेट्री अटेंडेंट – २ 28
MPHW (F) – 565
फार्मासिस्ट – 92
रेडियोग्राफर / अल्ट्रासाउंड तकनीशियन – 197
टीबी हेल्थ विजिटर – 8
ऑप्थैल्मिक असिस्टेंट – 66
थियेटर असिस्टेंट – 100
स्टाफ नर्स – 1584
पशुपालन और डेयरी – 546
महिला और बाल विकास – 19
सुपरवाइज़र फीमेल – 57
जूनियर सिस्टम इंजीनियर – 126
क्लर्क – 23
वेलफेयर ऑर्गनाइज़र – 77
रेवन्यू अकाउंटेंट – 42
सब-इंस्पेक्टर जनरल – 409
ESIHC विभाग
स्टाफ नर्स – 24
MPHW (F) – 23
HSSC Recruitment 2019: आवेदन कैसे करें
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: मेन टैब में ‘एडवर्टिज़मेंट’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: Advt 15/2109 पर क्लिक करें।
स्टेप 4: निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 5: फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 6: शुल्क भुगतान करें और फाइनल सब्मिट करें।
HSSC Recruitment 2019: आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा। हरियाणा राज्य की महिलाओं के लिए शुल्क 75 रुपये है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क क्रमशः पुरुषों और महिलाओं के लिए 35 रुपये और 18 रुपये है। PwD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, कोई शुल्क लागू नहीं होगा।