Gujarat TAT 2019: राज्य परीक्षा बोर्ड (SEB) गुजरात ने शिक्षक योग्यता परीक्षा (टीएटी) 2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों, gujarat-education.gov.in और tatresult.sebgujarat.com पर देख सकते हैं। परीक्षा 27 जनवरी, 2019 को आयोजित की गई थी, जो राज्य-बोर्ड संचालित संस्थानों में शिक्षकों को नियुक्त करने के लिए एक पात्रता परीक्षा है। वे सभी छात्र, जिन्होनें इस परीक्षा में भाग लिया है, उन्हें फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर लेना चाहिए। जारी रिजल्ट के अनुसार, परीक्षा के लिए 1.86 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं जिनमें से 1.20 लाख छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
गुजरात टीएटी रिजल्ट 2019 कैसे चेक करें- छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gujarat-education.gov.in पर जाएं और होमपेज पर News & Announcements सेक्शन में जाकर गुजरात टीएटी रिजल्ट 2019 लिंक पर क्लिक करें। आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा। इस पेज पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके लॉग-इन करें। आपको आपका रिजल्ट अपनी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें। जो छात्र परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, वे राज्य द्वारा संचालित संस्थानों में शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।