गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड पिछले दिनों से कई विभागों में अलग अलग पदों के लिए भर्ती निकाल रहा है। इसी क्रम में बोर्ड ने 300 हेल्थ वर्कर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ज्यादा वक्त नहीं बचा है। यह क्लास-3 वर्ग की श्रेणी में भर्ती निकाली गई है। भर्ती में 10 वीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का विवरण- इस भर्ती में महिला हेल्थ वर्कर पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इसके माध्यम से 300 पदों पर आवेदन किए जाने हैं। भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 19950 रुपये रखी गई है।

योग्यता- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है और सरकार की ओर से अधिकृत हेल्थ वर्कर का सर्टिफिकेट का कोर्स भी होना चाहिए।

आयु सीमा- भर्ती में वो ही लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनकी न्यूनतम आयु 18 साल हो और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। वहीं यह उम्र 10 फरवरी 2017 के आधार पर तय की जाएगी।

जॉब लोकेशन- चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को गुजरात में ही काम करना होगा।

चयन प्रक्रिया- इस भर्ती में उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन फीस- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान भी करना होगा। इसमें उम्मीदवारों को 100 रुपये के साथ 12 रुपये पोस्टल चार्जेज के जमा करने होंगे और यह फीस पोस्ट ऑफिस में जमा करवाई जाएगी। वहीं यह फीस जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को ही देनी होगी और एससी, एसटी, सीईबीसी व दिव्यांग उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी।

कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट ojas.gujarat.gov.in या gsssb.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 27 जनवरी 2017
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 10 फरवरी 2017