FSSAI Recruitment 2021: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी मैनेजर, फूड एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर 8 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर 2021 है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 509 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, प्रिंसिपल मैनेजर का 1 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर के 15 पद, डिप्टी मैनेजर के 6 पद, फूड एनालिस्ट के 4 पद, टेक्निकल ऑफिसर के 125 पद, सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर के 37 पद, असिस्टेंट मैनेजर के 8 पद, असिस्टेंट के 33 पद, हिंदी ट्रांसलेटर का 1 पद, पर्सनल असिस्टेंट के 19 पद, आईटी असिस्टेंट के 3 पद और जूनियर असिस्टेंट ग्रेड 1 के 3 पद सहित अन्य कई पद शामिल हैं। प्रिंसिपल मैनेजर पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 13 के तहत सैलरी दी जाएगी। जबकि, असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी मैनेजर और फूड एनालिस्ट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल 10 और टेक्निकल ऑफिसर, सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर, असिस्टेंट मैनेजर पद पर वेतन लेवल 7 के तहत सैलरी दी जाएगी। वहीं असिस्टेंट, हिंदी ट्रांसलेटर, पर्सनल असिस्टेंट और आईटी असिस्टेंट पद के लिए वेतन लेवल 6 के तहत सैलरी मिलेगी।

FSSAI Recruitment 2021 के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से डिप्लोमा / बैचलर्स / मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। सभी पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

आयोग ने जारी किया 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का रिजल्ट, इन स्टेप्स से देखें परिणाम

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और/या इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार FSSAI Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर 8 अक्टूबर से 7 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए जनरल / ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1500 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।

भारतीय डाक में इन पदों पर निकली नौकरी, 81 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी