FCI Admit Card 2019: भारतीय खाद्य निगम (FCI) ने भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाकर फौरन अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। भर्ती परीक्षा 31 मई से 03 जून, 2019 तक आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड कल 16 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं तथा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट पर फिलहाल लाइव है।

इससे पहले, भारतीय खाद्य निगम ने जूनियर इंजीनियर (सिविल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग), सहायक ग्रेड (हिंदी), स्टेनो ग्रेड- II (हिंदी) और सहायक ग्रेड- III (एजी III) के पदों के लिए 4,103 रिक्तियों के लिए विज्ञापन दिया था। अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।

FCI भर्ती 2019 एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट, fci.gov.in पर जाएं। स्‍टेप 2: डाउनलोड एडमिट कार्ड ’लिंक पर क्लिक करें। स्‍टेप 3: अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। स्‍टेप 4: स्क्रीन पर हॉल टिकट / एडमिट कार्ड दिखाई देगा। स्‍टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें। छात्र अपने एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही परीक्षा के लिए उपस्थित हों। बगैर वैध एडमिट कार्ड के छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।