फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) में 8वीं पास उम्मीदवारों के लिए बम्पर वैकेंसी निकली हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर, 2017 है। भर्तियां 690 वॉचमैन के पदों पर होनी हैं। भर्तियां कई क्षेत्रों के लिए होनी हैं। हरियाणा क्षेत्र के लिए 380, दिल्ली के लिए 53, मध्य प्रदेश के लिए 217 और हिमाचल प्रदेश के लिए 40 वॉचमैन पदों पर भर्ती होनी हैं। सभी प्रदेशों के लिए आवेदन की अलग-अलग आखिरी तारीख निर्धारित की गई हैं। इच्छुक उम्मीदवारों का आठवीं पास होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्गों व सामान्य वर्ग के लिए पदों की संख्या अलग-अलग हैं। उम्मीदवारों को आखिरी तारीख से पहले आवेदन करना होगा। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने के लिए किन योग्यताओं का होना जरूरी है एक नजर उन पर डालते हैं-
शैक्षणिक योग्यताः सभी उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं पास होना जरूरी है।
आयु सीमाः उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 01.10.2017 तारीख से की जायेगी।
सिलेक्सन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन शारिरिक दक्षता व लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन ऐसे करेंः इच्छुक उम्मीदवार फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) की वेबसाइट http://www.fci.gov.in पर व अन्य रीजनल क्षेत्रों की वेबसाइट पर 05.11.2017 से 04.12.2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्कः इच्छुक उम्मीदवारों को दिल्ली क्षेत्र के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) या अन्य प्रमुख बैंक में इंटरनेट बैंकिंग या बैंक चालान के जरिये 250 रूपये जमा कराने होंगे । अन्य राज्यों के लिए 300 रूपये जमा कराने होंगे।हरियाणा प्रदेश के आवेदन के लिए आखिरी तारीख 4 दिसंबर, दिल्ली क्षेत्र के लिए 15 नवंबर, मध्य प्रदेश के लिए 12 नवंबर और हिमाचल के लिए 10 नवंबर है।
ज्यादा जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर जाएं
दिल्ली क्षेत्र के लिएः https://fciregionaljobs.com/Delhi01/Pages/Registration26.aspx
हरियाणा के लिएः https://www.fciharapply.com/
मध्य प्रदेश के लिएः https://fcimpapply.com/
हिमाचल प्रदेश के लिएः https://www.fcihpapply.com/