Employees State Insurance Corporation, (ESIC) ने बैचलर्स और 12वीं पास के लिए वैकेंसी निकाली है। ESIC Upper Division Clerk (UDC) और Stenographer पदों पर भर्ती करेगा। आवेदन करने की आखरी तारीख 15 अप्रैल 2019 है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में। Upper Division Clerk (UDC) के कुल 1772 पदों पर भर्ती होनी है। वहीं Stenographer 486 पदों पर भर्ती होनी है। कुल 2258 पदों पर भर्ती होनी है। प्रतिमाह वेतन 25500 रुपये है। भर्तियां विभिन्न राज्यों के लिए होनी है। UDC पद पर आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार का न्यूनतम ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं Stenographer पद के लिए 12वीं पास आवेदन कर सकते हैं। हालांकि Stenographer के लिए 12वीं पास होने के साथ-साथ इंग्लिश/हिंदी में Steno Speed 80 WPM होना जरूरी है।
आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है। सिर्फ 18 से 27 साल की बीच के उम्र के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क भरना होगा। वहीं SC/ST/PH/Female उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। उम्मीदवार क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए फीस भर सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम और स्किल टेस्ट के जरिए होगा। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार http://www.esic.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

