DSSSB Recruitment 2019: Delhi Subordinate Services Selection Board ने 12वीं पास से लेकर डिप्लोमा होल्डर्स, B.E./B.Tech और पोस्ट ग्रेजुएट्स तक के लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2019 है। यहां पर Lower Division Clerk, Welfare Officer और अन्य कई पदों पर भर्ती होनी है। Lower Division Clerk, Stenographer Gr.II और Jr. Lab Asstt. का प्रतिमाह वेतन 5200 – 20200 रुपये है। वहीं Legal Assistant, Scientific Assistant, Jr. Environmental Engineer और Welfare Officer को प्रतिमाह 9300 – 34800 रुपये का वेतन मिलेगा। इसके अलावा ग्रेड पे भी मिलेगा जो 1900 रुपये से लेकर 4200 रुपये तक है। कुल 204 पदों पर भर्ती होनी है।
आवेदन करने की आयु सीमा भी निर्धारित है। Lower Division Clerk, Stenographer और Jr. Lab Asstt. के लिए 18 से 27 साल तक की उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं। वहीं Legal Assistant, Scientific Assistant, Jr. Environmental Engineer और Welfare Officer के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा। SC/ ST/ PH/ Woman/ Ex-Servicemen श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन मुफ्त है। नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट delhi.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी भी आपको इस वेबसाइट पर मिलेगी।
शैक्षणिक योग्यता
-Lower Division Clerk: न्यूनतम 12वीं पास और इंग्लिश टाइपिंग में 35 w.p.m. या हिंदी टाइपिंग में 30 w.p.m. स्पीड।
-Jr. Lab Asstt: साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास और लैब के काम में तीन साल का अनुभव या साइंस में बैचलर्स डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं।
-Legal Assistant: उम्मीदवार का लॉ ग्रेजुएट होना जरूरी है।
-Scientific Assistant: साइंस में मास्टर्स डिग्री।
-Jr. Environmental Engineer: Environment/Civil Engineering में डिग्री
-Welfare Officer: सोशल वर्क्स में मास्टर्स डिग्री
-Stenographer: न्यूनतम 12वीं पास, शॉर्टहैंड टाइपिंग में 80 w.p.m की स्पीड और इंग्लिश टाइपिंग में 40 w.p.m. या हिंदी टाइपिंग में 30 w.p.m. की स्पीड।

