DSSSB Primary Teacher Recruitment: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने प्राथमिक शिक्षक परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। वे अभ्यर्थी जो इस लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक करें। डीएसएसएसबी ने दिल्ली में प्राइमरी टीचर के रिक्त 4366 पदों पर भर्ती के लिए ये परीक्षा आयोजित की थी। इन परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार फौरन dsssbonline.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
बोर्ड ने लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अंको के आधार पर यह परिणाम जारी किया है। वेबसाइट पर जारी परिणाम के अनुसार, अनारक्षित वर्ग से 1286, ओबीसी से 980, एससी वर्ग से 616, एसटी वर्ग से 659 तथा नि:शक्त वर्ग से 58 उम्मीदवार क्वालिफाई घोषित किये गए हैं। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार दिल्ली राज्य में प्राइमरी टीचर के पदों पर नियुक्ति के पात्र हो जाएंगे।
इस परिणाम के साथ ही बोर्ड ने रिजेक्टेड कैंडिडेट की लिस्ट भी वेबसाइट पर जारी की है। 345 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने ई-डॉजि़यर मॉड्यूल के माध्यम से अपने दस्तावेज अपलोड नहीं किये हैं। ऐसे उम्मीदवार अब अपने दस्तावेज 05 अप्रैल से 14 अप्रैल 2019 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं। किसी भी अन्य सूचना या जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर विजिट करते रहें साथ ही jansatta.com पर भी नज़र रखें।

