DRDO ITR Apprentice Recruitment 2019: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइटों drdo.gov.in तथा rac.gov.in पर अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 116 पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होगी और 20 नवंबर को समाप्त होगी। चयनित होने पर उम्मीदवारों को 12 महीने के प्रशिक्षण के लिए ओडिशा में रखा जाएगा। नौकरी के लिए पात्र होने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। ऊपरी आयु 27 वर्ष है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष तक की छूट है। इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
DRDO ITR Apprentice Recruitment 2019: आवेदन कैसे करें
चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर दिख रहे करियर लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: अब अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: अपनी डीटेल्स भरे और रजिस्टर करें।
चरण 5: अब फॉर्म भरें और अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
आवेदन के लिए कोई उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है। परीक्षा में पास होने पर उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप का मौका दिया जाएगा जिसके दौरान ग्रेजुएट अपरेंटिस को प्रति माह 9,000 रुपये मिलेंगे जबकि डिप्लोमा अपरेंटिस को स्टाइपेंड के रूप में 8,000 रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा।