DRDO CEPTAM-09/STA-B: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा जारी CEPTAM-09/STA-B की टियर II परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो चुके हैं। डीआरडओ ने यह परीक्षा सीनियर टेक्नीशियन असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की है। सीनियर टेक्नीशियन असिस्टेंट Tier I परीक्षा के परिणाम भी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्‍ध हैं। वे उम्‍मीदवार जो दिसम्‍बर माह में आयोजित टियर 1 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जांच लें। वेबसाइट पर अधिकांश विषयों के परिणाम पहले ही जारी कर दिये थे। शेष सभी विषयों के परिणाम अब वेबसाइट पर जारी कर दिये गए हैं। साथ ही, सफल उम्‍मीदवारों के लिए टियर 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड भी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद हैं। उम्‍मीदवार अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्‍मतिथि की प्रविष्टि भरकर अपना टियर 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां जैसे परीक्षा की तिथि, समय, परीक्षा केंद्र आदि प्रवेश पत्र पर ही उपलब्‍ध हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड जल्‍द डाउनलोड करें क्‍योंकि एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर 07 अप्रैल तक ही उपलब्‍ध रहेंगे।

डीआरडीओ सीनियर टेक्नीशियन असिस्टेंट टीयर- I परीक्षा दिसंबर 2019 में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के पहले परिणाम 14 फरवरी 2019 को घोषित किये गए थे। वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार सीनियर टेक्नीशियन असिस्टेंट टीयर-II परीक्षा 07 अप्रैल, 2019 को आयोजित की जाएगी।

अपना प्रवेश पत्र अभी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करें।
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://www.drdo.gov.in पर जाएं।
अब होम स्क्रीन पर “डीआरडीओ भर्ती नोटिस बोर्ड” लिंक पर क्लिक करें।
अब सबसे ऊपर दिख रहे टियर II प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करें।
अब लॉगिन पेज पर अपनी डीटेल्‍स भरें और लॉगिन पर क्लिक करें।
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
सभी जानकारियां जांच लें और एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें।

परीक्षा में उपस्थित होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य है। बगैर एडमिट कार्ड के उम्‍मीदवारों को परीक्षा सेंटर में इंट्री नहीं दी जाएगी। इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी अन्‍य जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर विजिट करते रहें।