DMRC Recruitment 2020: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने रेगुलर तथा कॉन्ट्रैक्चुअल एग्जिक्यूटिव तथा नॉन एग्जिक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिस 14 से 20 दिसंबर 2019 के रोजगार समाचार पत्र में जारी कर दी है। कुल 1492 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है जिसमें से 929 पद रेगुलर नॉन एग्जीक्यूटिव पोस्ट, 398 कॉन्ट्रैक्चुअल नॉन एग्जीक्यूटिव पोस्ट, 105 कॉन्ट्रैक्चुअल एग्जिक्यूटिव पोस्ट और 60 रेगुलर एग्जिक्यूटिव पोस्ट के लिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार DMRC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.delhimetrorail.com पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन शनिवार 14 दिसंबर सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2020 है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए एक महीने का समय है। आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां रोजगार समाचार पत्र में जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं। जरूरी जानकारियां उम्मीदवार यहां से भी देख सकते हैं।
जारी पदों का विवरण:
रेगुलर नॉन-एग्जिक्यूटिव
कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट – 386 पद
स्टेनो – 09
जेई इलेक्ट्रिकल – 26 पद
जेई इलेक्ट्रॉनिक्स – 66 पद
जेई सिविल – 59
जेई एन्वायरमेंट – 08
जेई स्टोर – 05
ऑफिस असिस्टेंट – 08
मेन्टेनर / इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 144
मेन्टेनर / इलेक्ट्रीशियन – 101
अकाउंट्स असिस्टेंट – 48
असिस्टेंट प्रोग्रामर – 23
स्टोर असिस्टेंट – 08
फायर इंस्पेक्टर – 07
लीगल असिस्टेंट – 05
असिस्टेंट / सीसी – 04
आर्किटेक्ट असिस्टेंट – 04
रेगुलर एग्जिक्यूटिव – 60 पद
असिस्टेंट मैनेजर
इलेक्ट्रिकल – 16
सिग्नल और दूरसंचार – 9
सिविल – 12
ऑपरेशंस – 9
ऑर्किटेक्ट – 3
यातायात – 1
स्टोर – 4
फाइनेंस – 3
लीगल – 3
कॉन्ट्रैक्चुअल नॉन-एग्जिक्यूटिव – 398 पद
जेई इलेक्ट्रिकल – 120
जेई इलेक्ट्रॉनिक्स – 125
जेई सिविल – 139
असिस्टेंट प्रोग्रामर – 1
असिस्टेंट आर्किटेक्ट – 10
असिस्टेंट/ CC – 3
कॉन्ट्रैक्चुअल एग्जिक्यूटिव – 105 पद
सहायक प्रबंधक
इलेक्ट्रिकल – 1
सिग्नल और दूरसंचार – 17
आईटी – 7
सिविल – 73
फाइनेंस – 8
सभी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अलग अलग हैं। आयुसीमा भी सभी पदों के लिए अलग अलग निर्धारित हैं। उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित होने के लिए दो कम्प्यूटर आधारित परीक्षाओं से गुज़रना होगा जिसके बाद ग्रुप डिस्कशन/ इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 500/- रुपए तथा आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 250/- रुपए है। आवेदन करने का लिंक 14 दिसंबर से एक्टिव होगा तथा आवेदन 13 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।
