Delhi SSB recruitment 2019: दिल्ली अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड (DSSSB) ने सहायक अभ्यंता और कनिष्ठ अभियंता के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुल 264 पदों पर रिक्तियां निकली हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhi.gov.in या dssb.delhigovt.nic.in के माध्यम से 30 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू होगी और मार्च 2019 तक चलेगी। आवेदन स्वीकार होने के बाद उम्मीदवारों को टियर-1 और टियर-2 परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना होगा, उसके बाद स्किल टेस्ट होगा। तीनों परीक्षाओं के अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, जिसके आधार पर पदों के लिए उम्मीदवारों का होगा।
पदों का विवरण- पदों की कुल संख्या 264 है।
1. सहायक अभियंता (विद्युत), एमसीडी- 7
2. सहायक अभियंता (सिविल), एमसीडी- 13
3. जूनियर इंजीनियर (सिविल), एमसीडी- 103
4.जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), एमसीडी- 20
5. जूनियर इंजीनियर (सिविल), एनडीएमसी- 33
6. जूनियर इंजीनियर (सिविल), डीयूएसआईबी- 61
7. जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), डीयूएसआईबी- 27
महत्वपूर्ण तिथियां- पदो के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी 2019 से शुरू होकर और मार्च 2019 तक चलेगी।
शैक्षिक योग्यता- पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता के पास प्रासंगिक स्ट्रीम में डिग्री या डिप्लोमा और दो साल का कार्य अनुभव होना जरुरी है।
आयु सीमा- विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा अलग-अलग है-
1. सहायक अभियंता (विद्युत), एमसीडी: 32 वर्ष
2. सहायक अभियंता (सिविल), एमसीडी: 30 वर्ष
3. एमसीडी में जूनियर इंजीनियर (सिविल): 27 साल
4. एमसीडी में जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 27 साल
5. एनडीएमसी में जूनियर इंजीनियर (सिविल): 30 वर्ष
6. डीयूएसआईबी में जूनियर इंजीनियर (सिविल): 27 वर्ष
7. डीयूएसआईबी में जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 27 वर्ष
वेतनमान- सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 9,300 रुपये से 34,800 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा साथ ही 4600 रुपये का अतिरिक्त ग्रेड वेतन मिलेगा।
आवेदन शुल्क- उम्मीदवारों को 100 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा। महिला और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी जाएगी।