पुलिस की नौकरी के इच्छुक हैं तो दिल्ली पुलिस में आपके लिए नौकरी हासिल करने का सुनहरा अवसर है। दिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर भर्ती होने जा रही है। दिल्ली पुलिस ने 707 मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) (सिविलियन) पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया आगामी 17 दिसंबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2018 है। इच्छुक उम्मीदवार 17 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 18000-56900 रुपये का वेतन प्रतिमाह मिलेगी। चलिए विस्तार से जानते हैं इन भर्तियों के बारे में।
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार का 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना जरूरी है।
आयु सीमा- सिर्फ 18 से 27 वर्ष के उम्मीदवार ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 32 वर्ष निर्धारित की गई है।
चयन- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं चुकाना होगा।
पद- मल्टी टास्किंग स्टाफ के कुक, वॉटर कैरियर, सफाई कर्मचारी, मोची, धोबी, दर्जी, माली, बार्बर और बढ़ई पदों पर भर्ती होनी है।
ऐसे करें आवेदन- आप दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://www.delhipolicerecruitment.nic.in या फिर http://www.delhipolice.nic.in पर 17 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन करने की अंतिम तिथि 16.01.2018 है। अधिक जानकारी के लिए आप अधिसूचना इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं: https://www.sarkarinaukridaily.in/wp-content/uploads/2016/10/DP-Police-Recruitment-2018.pdf