दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती को लेकर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने नई अधिसूचना जारी की है। कॉन्स्टेबल पदों (महिला और पुरुष) पर भर्ती के लिए परीक्षा आगामी 5 से 8 दिसंबर के बीच होगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी बीते सप्ताह जारी कर दिए गए थे। लेकिन एसएससी द्वारा जारी किए गए ताजा नोटिफिकेशन में उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश हैं जो PE और MT में अनुपस्थित या अयोग्य घोषित कर दिए गए थे। जिन उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किया गया था या जो अनुपस्थित थे, उनके लिखित परीक्षा में बैठने पर रोक है। वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के मुताबिक, अनुपस्थित/अयोग्य उम्मीदवारों के नाम अनजाने में ही क्वॉलिफाइंग उम्मीदवारों के नाम की सूची में शामिल कर लिए गए थे। ऐसे में अनुपस्थित/अयोग्य उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते। यदि वे परीक्षा में जबरन बैठने की कोशिश करते हैं तो उन्हें आगामी 3 वर्षों के लिए दिल्ली पुलिस में किसी भी पद के लिए होने वाली परीक्षा से बैन कर दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को हमारी सलाह होगी कि वे निर्देशों का सख्ती से पालन करें। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की यह नई अधिसूचना आप वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं। बता दें दिल्ली पुलिस में 4772 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती होनी है। इनमें 3151 पुरुष कॉन्स्टेबल और 1571 महिला कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती होगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकते हैं। प्रवेश पत्र आप कई वेबसाइट्स से डाउनलोड कर सकते हैं। एसएससी द्वारा ईस्टर्न रीजन, नॉर्थ ईस्टर्न रीजन और सेंट्रल रीजन की वेबसाइट्स से आप प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। http://www.ssc-cr.org, http://www.sscer.org या http://www.sscner.org.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
Step 1: वेबसाइट http://www.delhipolice.nic.in या http://www.ssc-cr.org, http://www.sscer.org या फिर http://www.sscner.org.in पर जाएं
Step 2: होम पेज पर ‘दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट 2016-प्रवेश पत्र’ के नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें
Step 3: अपनी डीटेल्स जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरें
Step 4: सब्मिट बटन पर क्लिक करें
Step 5: आपका प्रवेश पत्र खुल जाएगा
Step 6: डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकलवा लें