दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने जूनियर ज्यूडिसियल असिस्टैंट (JJA) ग्रुप C के लिए 288 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। ये भर्तियां दिल्ली की जिला कोर्ट के लिए की जायेंगी। अगर आप योग्य उम्मीदवार हैं तो 1 दिसंबर, 2017 से पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कैसे करना है, क्या योग्यताएं चाहिए इन सब पर एक नजर डालते हैं।
शैक्षणिक योग्यताः इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होने के साथ, अंग्रेजी टाइपिंग में 40 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिये।
आयु सीमाःन्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल है । आयु की गणना 01.12.2017 से की जायेगी।
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा,टाइपिंग टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन करने का तरीकाः इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की वेबसाइट http://www.delhidistrictcourts.nic.in पर आवेदन करें। आवेदन 11.11.2017 से 01.12.2017 बीच किया जा सकता है।
आवेदन शुल्कः आवेदनकर्त्ताओं को 300 रुपये बतौर आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग या चालान के जरिये देना होगा। अनुसूचित जाति/जनजाति,शारिरिक विकलांग, एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
ज्यादा जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करेंः
https://www.i-register.co.in/TISHAZARIJJA17LIVE/documents/Advt.pdf
https://www.i-register.co.in/TISHAZARIJJA17LIVE/index.html