इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है। Deendayal Port Trust ने Executive Engineer (Civil) पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने के लिए आपके पास 8 मार्च 2019 तक का समय है। चलिए जानते हैं इन भर्तियों के बारे में विस्तार से। Executive Engineer (Civil) के कुल 7 पदों पर भर्ती होनी है। सैलरी 20600 – 46500 रुपये होगी। आवेदन करने के लिए एक उम्मीदवार का सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना जरूरी है। आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 35 साल है। आवेदन निशुल्क है यानी अप्लाई करने के लिए आपको किसी प्रकार की कोई फीस नहीं भरनी पड़ेगी। हालांकि आवेदन आप सिर्फ ऑफलाइन तरीके से कर सकते हैं। कैसे? चलिए जानते हैं तरीका।
आवेदन करने के लिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरकर, उसके साथ संबंधित दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टिड फोटोकॉपी- Deendayal Port Trust, Administration Office Building, Gandhigram (Kutch), Gujarat – pin – 370201 पर भेजनी होगी। एप्लिकेशन फॉर्म आप ऑनलाइन http://www.deendayalport.gov.in वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विजिट करें वेबसाइट पर।

