देश में शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में बड़े बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत अब सीटेट का आयोजन लिखित प्रारूप (पेन-पेपर) की जगह आॅनलाइन प्रारूप मेें होगा। एनसीटीई के प्रमुख ए संतोष मैथ्यू ने बताया कि देश के शिक्षकों की गुणवत्ता में सुधार के लिए परिषद ने बहुत सारे उपाय किए हैं। इनमें सीटेट के पेपर से लेकर परीक्षा आयोजित होने वाले तरीकों सभी में बड़े स्तर पर बदलाव किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सबसे पहले इस परीक्षा को पेन-पेपर मोड से बदलकर कंप्यूटर आधारित आॅनलाइन किया जाएगा। इस संबंध में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के साथ चर्चा हो गई है।
इस परीक्षा का आयोजन पूरे देश में सीबीएसई ही करता है। मैथ्यू ने बताया कि इसके अलावा परिषद परीक्षा के ढांचे में भी बदलाव करने जा रहा है। अभी तक सीटेट के जरिए शिक्षकों के ज्ञान और कौशल की परीक्षा ली जाती है, लेकिन अब इसमें अब शिक्षक के रवैये (एटीट्यूड) की भी परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) और विशेषज्ञों के साथ मिलकर ‘एएसके’ पैटर्न तैयार किया है। मैथ्यू का कहना है कि शिक्षकों की गुणवत्ता में उनका रवैया सबसे महत्त्वपूर्ण होता है लेकिन अब तक इसकी परीक्षा नहीं ली जाती थी। उन्होंने बताया कि सैद्धांतिक रूप से इस बात का फैसला कर लिया गया है।