CRPF Recrutment 2021: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने जीडीएमओ पद के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार मेडिकल ऑफिसर पोस्ट के लिए 17 मई 2021 को सीधे इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर उपलब्ध है। इस भर्ती प्रक्रिया से विभिन्न सीआरपीएफ यूनिट / जीसी / सीएच / संस्थानों में मेडिकल ऑफिसर के 16 पद भरे जाएंगे। यह इंटरव्यू 17 मई 2021 को जीसी, सीआरपीएफ, श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) में सुबह 9 बजे से आयोजित किया जाएगा।

जो उम्मीदवार जीडीएमओ पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए एमबीबीएस की डिग्री जरूरी है और उनकी इंटर्नशिप भी पूरी होनी चाहिए। साथ ही इंटरव्यू के समय उम्मीदवारों की आयु 70 साल से कम होनी चाहिए। इंटरव्यू के दौरान कोई टीए / डीए और बोर्डिंग / लॉजिंग नहीं दिया जाएगा।

आधिकारिक सूचना के अनुसार शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को 75,000 रुपए महीने तक सैलरी मिलेगी। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स (डिग्री, आयु और एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट आदि) की ओरिजनल और फोटोकॉपी लेकर जानी हैं। कैंडिडेट को पांच पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आने हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन https://crpf.gov.in/writereaddata/Portal/Recruitment_Advertise/ADVERTISE/1_215_1_411052021.pdf यहां पढ़ सकते हैं।