केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अब युवाओं के लिए नौकरी के अवसर लेकर आया है। इस बार सीआरपीएफ ने ज्यादा पदों के लिए भर्ती निकाली है जबकि 4 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। सीआरपीएफ की ओर से मांगे गए चार पद स्पेशलिट के हैं और इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए लंबी प्रक्रिया को फॉलो नहीं करना होगा और इंटरव्यू के माध्यम से ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। साथ ही इन पदों के लिए आरक्षण के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा आदि में छूट भी दी जाएगी। अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-

पद का विवरण- भर्ती में स्पेशलिस्ट पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं और इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को रैंक के हिसाब से पे-स्केल दी जाएगी। ए क्लास के लिए 64009, बी क्लास के लिए 60841 रुपये, सी क्लास के लिए 57672 रुपये तय किए गए हैं।

योग्यता- भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होना आवेश्यक है और उसके साथ पद विशेष के लिए डिप्लोमा भी किया होना आवश्यक है।

आयु सीमा- भर्ती में 67 साल तक के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 13 फरवरी 2017 के आधार पर तय की जाएगी।

जॉब लोकेशन- सभी चयनित उम्मीदवारों को असम में रहना होगा।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को एक ही चरण से गुजरना होगा। इसमें उनको लिखित परीक्षा में भाग ना लेते हुए सीधे इंटरव्यू देना होगा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

आवेदन फीस- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी।

कैसे करें अप्लाई- अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सीधे इंटरव्यू में भाग लेना होगा और सभी दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू के लिए जाना होगा।

इंटरव्यू का स्थान- इंटरव्यू नागपुर के हिंगना रोड पर आयोजित किए जाएंगे।

इंटरव्यू की तारीख- 20 फरवरी 2017, सुबह 9 बजे