CLAT Admit Card 2019: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने आज 13 अप्रैल (सोमवार), 2019 को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2019 के लिए एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने CLAT 2019 राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट clat.ac.in पर जाकर फौरन अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
लॉ प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज सुबह जारी किया गया है। राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (NLUs) सहित लॉ संस्थानों में प्रवेश के लिए परीक्षा 26 मई, 2019 को दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित होने वाली है। इससे पहले, इसे 12 मई, 2019 को आयोजित किया जाना था लेकिन CLAT 2019 परीक्षा को लोकसभा चुनाव के चलते स्थगित कर दिया गया था।
CLAT Admit Card 2019 कैसे डाउनलोड करें: छात्र आधिकारिक वेबसाइट clat.ac.in पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर सबसे ऊपर दिख रहे Login बटन पर क्लिक करें। इब दिए गए बॉक्स में अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और बाकी डीटेल की मदद से लॉगिन करें। आपका एडमिट कार्ड आपको स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा। इसे डाउनलोड करें और एक कॉपी का प्रिंटआउट निकाल लें। बिना वैध एडमिट कार्ड के किसी को भी परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
CLAT 2019: परीक्षा पैटर्न
यूजी प्रोग्राम: 200 अंकों की परीक्षा दो घंटे लंबी होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। एक-एक अंक के 200 प्रश्न होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
पीजी प्रोग्राम: कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जो प्रत्येक एक-एक अंक के होंगे। परीक्षा दो घंटे लंबी होगी तथा 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किंग होगी।