CISF Head Constable (GD) Recruitment 2019: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force, CISF) ने स्पोर्ट्स पर्सन के लिए हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.cisf.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी की है। यहां हेड कांस्टेबल जीडी के 300 पद खाली हैं, जिसे भरने के लिए योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए 17 दिसंबर या इससे पहले तक का समय है। आइए जानते हैं भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां, फिजिकल स्टैंडर्ड, आवेदन शुल्क, योग्यता और आयु सीमा की शर्तें।
CISF GD हेड कांस्टेबल महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख – 17 दिसंबर 2019, शाम 05:00 बजे तक
उत्तर पूर्व क्षेत्र के लिए आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख – 24 दिसंबर 2019, शाम 05:00 बजे तक
जानें योग्यता और आयु सीमा की शर्तें: सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त एजुकेशनल इंस्टीट्यूट से 12वीं पास होने के साथ-साथ खेल और एथलेटिक्स में राज्य / राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेला होना चाहिए। इसके अलावा न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होनी चाहिए।
इस आधार पर होगा चयन, देखें प्रक्रिया: स्पोर्ट्स पर्सन के लिए हेड कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद पर उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स इवेंट्स में ट्रायल टेस्ट, प्रोफिसिएंशी टेस्ट, मेरिट के माध्यम से और आखिरी में मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों का पेय स्केल- 25,500 – 81,100/- Level-4 होगा।
फिजिकल स्टैंडर्ड की शर्तें: पुरुषों के लिए लंबाई-167cms, चेस्ट- 81cms -86cms, महिलाओं के लिए लंबाई- 153cms वहीं हिलमैन और ट्राइब्समेन यानी गोरखाओं, गढ़वालियों, कुमाऊंनी, डोगरा, मराठा और आदिवासी के पुरुषों की लंबाई 160cms और महिलाओं की लंबाई 153cms होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क: यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदरों को 100 रुपए एप्लीकेशन फीस चुकानी होगी जबकि एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। उम्मीदवार पोस्टल ऑर्डर / डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान अधिकारी संबंधित भर्ती क्षेत्र के पक्ष में किया जाएगा और पोस्ट ऑफिस में जहां डिमांड ड्राफ्ट देना होगा।

