CISF Constable (Tradesmen) 2019 Recruitment: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force, CISF) ने कांस्टेबल (ट्रेडमैन) पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ट्रैडमैन के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें कुक, मोची, नाई, वॉशर-मैन, बढ़ई, स्वीपर, पेंटर, मेसन, प्लम्बर, माली और इलेक्ट्रीशियन जैसे कुल 914 रिक्तियां शामिल हैं। इन पदों की नियुक्तियां रेलवे के उत्तरी, एनसीआर, पश्चिमी, मध्य, पूर्वी, पूर्वी, दक्षिणी, दक्षिण पूर्वी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र में की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है। योग्य उम्मीदवार 23 सितंबर 2019 से 22 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cisf.gov.in पर विजिट करें। आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी बाकी जानकारी।

ट्रैड के हिसाब से रिक्ति पदों का विवरण: कुल 914 वैकेंस में, कुक – 350, मोची – 13, नाई – 109, वॉशर-मैन – 133, कारपेंटर- 13, स्वीपर – 270, पेंटर- 05, मेसन – 05, प्लम्बर – 04, माली -04 और इलेक्ट्रीशियन – 03 रिक्तियां है। वहीं बैक-लॉग वैकेंसी में मोची – 01 और नाई – 02 के पद शामिल हैं।

चयन प्रक्रिया: कांस्टेबल (ट्रेडमैन) पदों पर उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी), डॉक्यूमेंटेशन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क: यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है जबकि एससी, एसटी और पूर्व कर्मचारियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

फिजिकल टेस्ट के दौरान मांगी गई योग्यताएं, कैटेगरी के हिसाब से: 

यूआर, एससी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए, ऊंचाई- 165 सेंटीमीटर सीना – 77 सेंटीमीटर और 82 सेंटीमीटर

अनुसूचित जनजाति श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए, ऊंचाई- 162.5 सेंटीमीटर, सीना- 76 सेमी और 81 सेमी

गढ़वालियों, कुमाऊंनी, गोरखाओं, ऊगरास, मराठों और सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, मिज़ोरम, मेघालय, असम, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर के राज्यों से संबंधित उम्मीदवार के लिए, ऊंचाई 162.5 सेंटीमीटर, सीना – 77 सेंटीमीटर और 82 सेंटीमीटर