CG Vidhan Sabha Recruitment 2020: छत्तीसगढ़ विधान सभा में रिपोर्टर के पदों पर भर्ती के लिए योग्‍य उम्‍मीदवारों से आवेदन मांगे जा रहे हैं। जो उम्‍मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें तथा जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सभी जरूरी जानकारियां देखें। आवेदन 30 मई तक स्‍वीकार किए जाएंगे। रिपोर्टर के कुल 08 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है। चयनित होने पर उम्‍मीदवारों को 56,100/- से 1,77,500/- रुपए के लेवल-12 पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा।

CG Vidhan Sabha Recruitment 2020: आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यताएं
किसी भी स्‍ट्रीम में बैचलर्स डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्‍मीदवारों को 140 WPM के साथ हिंदी में स्‍टेनो का अभ्‍यास होना चाहिए। आवेदन करने के लिए आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है। छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में 10 वर्ष की छूट है। आवश्‍यक योग्‍यताओं की पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में मौजूद है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 350/- रुपए है, ओबीसी कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए 250/- तथा अन्‍य आरक्षित उम्‍मीदवारों के लिए 200/- रुपए। ऑनलाइन आवेदन 05 मई से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट cgvidhansabha.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2020 है।