Chhattisgarh PSC Recruitment 2020, Sarkari Naukri Job 2020: छत्‍तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh PSC) ने इंश्‍योरेंस मेडिकल ऑफिसर के रिक्‍त 52 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक पढ़ कर आवेदन कर सकते हैं। इन भर्तियों के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन 08 मई तक ही स्‍वीकार किए जाएंगे।

इंश्‍योरेंस मेडिकल ऑफिसर के रिक्‍त 52 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए ऑनलाइन एप्किेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन पदों पर भर्ती के लिए जिन उम्‍मीदवारों का चयन किया जाएगा उन्‍हें 56,100/- रुपए लेवल 12 के पे-स्‍केल पर नौकरी पर रखा जाएगा। पे-स्‍केल की जानकारी भी उम्‍मीदवारों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मौजूद हैं।

मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार के पास किसी मान्‍यताप्राप्‍त यूनिवर्सिटी से MBBS की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन के लिए अधिकतम आयुसीमा 32 वर्ष निर्धारित है जिसमें राज्‍य के मूल्‍य निवासियों के लिए छूट का प्रावधान है। उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के समय कोई डाक्‍यूमेंट अटैच नहीं करना है मगर इंटरव्‍यू राउंड से पहले डॉक्‍यूमेंट्स वेरिफाई कराने होंगे।

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 300/- रुपए है जबकि अनारक्षित उम्‍मीदवारों को 400/- रुपए एप्लिकेशन फीस के रूप में जमा करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन 09 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं तथा आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 08 मई निर्धारित है।