RRB JE Application Status 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने जूनियर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस जांचने के लिए लिंक को सक्रिय कर दिया है। इसकी मदद से उम्‍मीदवार यह देख पाएंगे कि जनवरी माह में रेलवे की जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए किया गया आवेदन स्‍वीकार किया गया है अथवा किसी गड़बड़ी के चलते निरस्‍त कर दिया गया है। एप्लिकेशन स्‍टेटस जांचने का लिंक आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर और जन्‍मतिथि की सहायता से अपना एप्लिकेशन स्‍टेटस चेक करें।

RRB ने जूनियर इंजीनियर (JE), जूनियर इंजीनियर आईटी (JE IT), डिपो मटीरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS) आदि पदों पर भर्ती के लिए CEN No.03/2018 के माध्यम से दिनांक 29 दिसंबर 2018 को आधिकारिक विज्ञप्ति जारी की थी। इन पदों पर आवेदन 02 जनवरी से शुरू हुए थे तथा आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 थी। अब रेलवे भर्ती बोर्ड ने उम्‍मीदवारों को उनका एप्लिकेशन स्‍टेटस जांचने का मौका दिया है।

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा। जल्‍द ही सीबीटी के प्रवेश पत्र रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिये जाएंगे। उम्‍मीदवारों को भर्ती के संंबंध में किसी भी सूचना के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट को समय समय पर विजिट करते रहना चाहिए।